बेलग्रेड, मौजूदा ओलंपिक चैंपियन स्वीडन के आर्मंड गुस्ताव डुप्लांटिस ने यहां स्टार्क एरिना में विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर दूसरी बार अपना ही पोल वॉल्ट विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
डुप्लांटिस ने रविवार को अपने तीसरे और अंतिम प्रयास में 6.20 मीटर के साथ अपने ही विश्व रिकॉर्ड में एक सेंटीमीटर का सुधार किया। उन्होंने पुराना रिकॉर्ड दो हफ्ते से भी कम समय पहले बनाया था। डुप्लांटिस ने सात मार्च को इसी स्थल पर इंडोर चैंपियनशिप में 6.19 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था।
रियो ओलंपिक 2016 के चैंपियन ब्राजील के थियागो ब्रेज ने रजत पदक जीता, जिन्होंने 5.95 मीटर की ऊंचाई पार की, जबकि टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता अमेरिका के वाल्टर क्रिस निल्सन ने 5.90 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।