Breaking News

‘डेडपूल 2’ में केबल की भूमिका निभाएंगे जोश ब्रोलीन

लॉस एंजेलिस,  अभिनेता जोश ब्रोलीन आगामी सुपरहीरो फिल्म ‘डेडपूल 2’ में मुख्य नायक रायन रेनॉल्ड्स के खिलाफ मुख्य खलनायक केबल की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। वेबसाइट  के मुताबिक, ब्रोलीन को पहले ही मार्वल सिनेमाई यूनिवर्स  में खलनायक थिनोस के रूप में देखा जा चुका है।

इस फिल्म का निर्देशन ‘जॉन विक’ के सह-निर्देशक डेविड लीच करेंगे। दरअसल, रेनॉल्ड्स के साथ रचनात्मक मतभेदों के कारण टिम मिलर के बाहर होने के बाद ब्रोलिन इस फिल्म में शामिल किए गए हैं। डेडपूल का पहला संस्करण 2016 में रिलीज हुआ था। फिल्म ने दुनियाभर में 78.26 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। केबल उर्फ नाथन समर्स को मार्वल कॉमिक्स में डेडपूल के साथ अक्सर देखा जाता रहा है। डेडपूल-2 रिलीज की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है।