Breaking News

डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने किया ताज की खूबसूरती का दीदार

आगरा, डेनमार्क की प्रधानमंत्री एम फ्रेडरिक्सन ने प्रेम की अनूठी स्मारक ताजमहल का दीदार अपने पति बो टेनबर्ग के साथ किया।

श्रीमती फ्रेडरिक्सन रविवार सुबह अपने पति के साथ ताजमहल पहुंची जहां उनका स्वागत पारंपरिक अंदाज से ब्रज के कलाकारों ने ढोल नगाड़े बजा कर किया। करीब 100 मिनट के प्रवास के दौरान फ्रेडरिक्सन ताज की खूबसूरती से अभिभूत दिखी। उन्होने गाइड से अनूठी स्मारक के बारे में तमाम जानकारियां एकत्र की। विजिटर बुक पर कमेंट लिखा “ दिस प्लेस इज ब्यूटीफुल’।

पांच सितारा होटल ओबेरॉय अमर विलास से डेनमार्क के दंपत्ति ईको फ्रेंडली वाहन से ताजमहल पहुंचे थे। उन्होने डायना सीट पर फोटो भी खिंचवाई। ताजमहल का दीदार करने के बाद प्रधानमंत्री आगरा के किले भी गये। अतिविशिष्ट व्यक्ति के दौरे के कारण ताजमहल और आगरा के किले को दो घंटे के लिये बंद कर दिया गया था।

इससे पहले फ्रेडरिक्सन शनिवार रात आगरा पहुंची थी जहां उनका स्वागत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया था। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।