डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में मिला, हथियारों का जखीरा
September 4, 2017
नई दिल्ली, बाबा राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय में हथियारों का जखीरा मिला है । पुलिस के हथियार जमा कराने के आदेश के बाद इसका खुलासा हुआ। डेरा अनुयायियों ने आज 30 से ज्यादा राइफल और पिस्तौल तथा कारतूस जमा कराए।
सूत्रों के अनुसार, एक नाली, दो नाली बंदूकों और 9 एमएम पिस्टल समेत डेरा अनुयायियों द्वारा कुल 33 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। इसमें कुछ मॉडिफाइड हथियार भी शामिल हैं। डेरा अनुयायियों से दो दिनों के अंदर अपने हथियार जमा कराने को कहा गया था।
बाबा राम रहीम गुरमीत को 25 अगस्त को दोषी करार देने के बाद हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में हिंसा भड़क हुई थी। जिसमे 41 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। सीबीआई कोर्ट ने 28 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में 20 साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई । 50 वर्षीय डेरा प्रमुख रोहतक जिले की सुनारिया जेल में इन दिनों बंद है।