Breaking News

डेविस कप में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत

tennis_650x488_41459587087नई दिल्ली,  पांच बार के विश्वकप चैंपियन स्पेन के हाथों हारकर वापिस एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक में पहुंच गया भारत अगले वर्ष डेविस कप मुकाबले में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। डेविस कप ड्रा के अनुसार भारत को अगले वर्ष तीन से पांच फरवरी तक न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी होगी जिसके साथ वह घरेलू मैदान पर एशिया-ओसनिया ग्रुप एक में खेलेगा। वर्ष 2015 में भारत ने विदेशी जमीन पर न्यूजीलैंड को हराने के बाद ही विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह बनाई थी।

भारत को इसी माह के शुरू में दिल्ली में हुये मुकाबले में चैंपियन स्पेन की शीर्ष खिलाड़यिों से सजी टीम के हाथों 0-5 से करारी हार झेलनी पड़ी जिसके बाद वह वापिस से एशिया-ओसनिया ग्रुप में खिसक गया है। भारतीय कप्तान आनंद अमृतराज ने ड्रा को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शीर्ष एकल खिलाड़ी जो स्पेन के खिलाफ चोटों के कारण नहीं खेल सके थे वे भी इस बार वापसी करेंगे। अमृतराज ने कहा हमारे लिये यह अच्छा है कि हम अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार यूकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन भी टीम में वापसी करेंगे। अभी मुकाबले में कुछ महीने का समय बचा है। मैं इस बारे में भारतीय टेनिस संघ(आईटा) के साथ बात करूंगा और सही जगह और कोर्ट को लेकर हम चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *