Breaking News

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

मुंबई,  कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से बिकवाली का दौर चलने के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 73.24 पर पहुंच गया।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ 73.32 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 79.65 डॉलर प्रति बैरल चल रही है।