नई दिल्ली, बैंकों और आयातकों की बिकवाली से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में मामूली आठ पैसे मजबूत होकर 68.16 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार विदेशी बाजारों में डॉलर के कुछ अन्य मुद्राओं के मुकाबले कमजोर रहने और घरेलू बाजार में इक्विटी बाजार की अच्छी शुरुआत से रुपए को सहारा मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कल 18 पैसे गिरकर चार सप्ताह के निम्न स्तर 68.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आयातकों और बैंकों की मासांत डॉलर मांग से रुपया कमजोर पड़ा था।