Breaking News

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे गिरा

मुंबई,  विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपया आज  शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 70.40 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती गिरावट से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि, कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने रुपये को थामने का प्रयास किया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 75 पैसे गिरकर 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, बंबई शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 621.06 करोड़ रुपये की निकासी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 226.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।