डॉ़ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने से फैला तनाव, पुलिस ने मंगायी नयी प्रतिमा

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने से सनसनी फैल गयी।

ग्राम प्रधान सरोजनी देवी शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी गजराज सिंह, पुलिस क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। यहां पहुंची पुलिस ने करीब 03 फीट ऊंची डॉ भीमराव अंबेडकर की आंशिक क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराई ।

उप जिलाधिकारी गजराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से करीब 07 फीट ऊंची नई डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा मंगाई गई जो स्थापित होगी। इस बीच पुलिस ने,अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पखना चौकी ईचार्ज उप निरीक्षक अजय सिंह को सौंप दी है। प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button