समस्तीपुर,बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को बेहतर कार्यों के लिए वर्ष 2021 मे देश के सर्वश्रेष्ठ दस विश्वविद्यालयों में नौंवा रैंक प्राप्त हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सर्वोच्च दस स्थान में शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये शनिवार को यहां बताया कि विश्वविद्यालय अपने कार्यों की बदौलत नई ऊचांइयों को हासिल कर रहा है। उन्होंने वैज्ञानिकों, छात्रों एवं कर्मियों से कृषि विकास में और बेहतरीन काम करने की अपील की जिससे आने वाले समय मे विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सर्वोच्च दस विश्वविद्यालय में शामिल हो सके।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.पी.पी. श्रीवास्तव, निदेशक(शिक्षा) डॉ. एम. एन. झा, डीन (पीजी) डॉ. के. एम. सिंह, डीन (बेसिक साइंस) डॉ.सोमनाथ राय, डीन (इंजीनियरिंग) डॉ.अम्बरीष कुमार एवं विश्वविद्यालय के सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न वैज्ञानिकों ने कुलपति को बधाई दी और कहा कि उनके सफल नेतृत्व में विश्वविद्यालय विश्व में अपनी अलग पहचान बनायेगा।