नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले राष्ट्रपति डा़ॅ राजेन्द्र प्रसाद की 138 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि वह भारत के विकास के प्रति भविष्यवादी दृष्टिकोण रखते थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,“डॉ. प्रसाद जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन। साहस और विद्वतापूर्ण उत्साह के प्रतीक वह एक महान नेता थे। वह भारत की संस्कृति में दृढ़ता से रचे-बसे थे और भारत के विकास के लिए एक भविष्यवादी दृष्टि भी रखते थे।