नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया को एक दूरदर्शी नेता, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय का प्रतीक बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “एक दूरदर्शी नेता, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक न्याय के प्रतीक, उन्होंने अपना जीवन वंचितों को सशक्त बनाने और एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।”
डॉ.लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को फैजाबाद में हुआ था।