नई दिल्ली , डोकलाम के उत्तरी क्षेत्र में चीन का कब्जा हो गया है। सैटलाइट तस्वीरों के हवाले से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन डोकलाम क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में 7 हेलीपैड बना चुका है। हथियारों से लैस वाहन भी उसने इस क्षेत्र में तैनात कर रखे हैं।ये तस्वीरें जनवरी की बताई गई हैं।
समाजवादी पार्टी ने यूपीकोका 2017 बिल को बताया जनविरोधी, पेश किए 14 संशोधन
‘वर्दी दो या फांसी दो’ के गूंजे नारे, यूपी पुलिस की भर्ती के विरोध में लखनऊ मे उमड़ा जनसैलाब
समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर लगाया मुसलमानों के दमन का आरोप, की ये बड़ी घोषणा…
सैटलाइट तस्वीरों के मुताबिक डोकलाम के कई इलाकों में बड़ी संख्या में चीनी टैंक भी मौजूद हैं। वहां पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, टैंक्स, आर्मर्ड वीइकल्स, ऑर्टिलरी सहित कई अन्य सैन्य उपकरणों की मौजूदगी पाई गई है। कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में हथियारों की तैनाती देखी जा सकती है। सैनिकों की मौजूदगी से कुछ दूरी पर भारी मात्रा में सड़क बनाने वाली सामग्री भी मौजूद है। तस्वीरों में इन वाहनों का होना इस ओर संकेत देता है कि चीन वहां पर आगे सड़क बनाने की कोशिश कर सकता है।