डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की पर लगाए प्रतिबंध, कहा उसकी अर्थव्यवस्था को बरबाद कर देंगे
October 15, 2019
वाशिंगटन, उत्तरी सीरिया में जारी तुर्की केे सैन्य अभ्यास को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंकारा पर प्रतिबंध लगाने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने साेमवार को यहां जारी बयान में कहा,“श्री ट्रम्प ने पूर्वोत्तर सीरिया के खिलाफ सैन्य आक्रमण को रोकने और तत्काल युद्धविराम को अपनाने के लिए तुर्की पर दबाव डालने के वास्ते एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। कार्यकारी आदेश वित्त विभाग और विदेश विभाग को तुर्की सरकार के व्यक्तियों, संस्थाओं या सहयोगियों पर, जो नागरिकों को खतरे में डालते हैं या शांति, सुरक्षा और स्थिरता को और खराब करते हैं, पर प्रतिबंधों पर विचार करने और लगाने का अधिकार देता है।”
बयान में पुष्टि की गई है कि तुर्की के रक्षा और ऊर्जा मंत्रालय को पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। इससे पहले, अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा था कि मंत्रालयों के अलावा इन मंत्रालयों के प्रमुखों और तुर्की के गृह मंत्री के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू कर रहा है। श्री पोम्पेओ ने इस बात पर जोर देकर कहा कि इस नए कार्यकारी आदेश के तहत लगाए गए प्रतिबंधों से बचने के लिए तुर्की को पूर्वोत्तर सीरिया में अपने एकतरफा हमले को तुरंत रोकना चाहिए और अमेरिका के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए।