Breaking News

केजरीवाल कैब‌िनेट में बड़ा फेरबदल, सीएम ने संभाला इस मंत्रालय का जिम्मा

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जल मंत्रालय का ज़िम्मा संभाल लिया है. अरविंद केजरीवाल मानते हैं कि हाल के बवाना उपचुनाव में जिस बड़े पैमाने पर कच्ची कॉलोनी और झुग्गियों का एक तरफा वोट आम आदमी पार्टी को पड़ा है उसका सबसे बड़ा कारण पानी था.

 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव- चुनाव आयोग ने अचानक किया बड़ा परिवर्तन

 सीएम योगी ने क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति समेत इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 बवाना में प्रचार करते वक़्त वहां के लोगों ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को जो फीडबैक दिया वो ये था कि यहां पानी की सबसे ज़्यादा समस्या लगातार बनी हुई. कहीं या पानी नहीं पहुंचा या पहुंचा तो गंदा आ रहा है या पाइपलाइन बिछ गई तो सप्लाई का कोई पता नहीं. लोगों ने सीएम केजरीवाल से सबसे ज़्यादा पानी को लेकर शिकायतें की और वादा लिया कि चुनाव के बाद उनकी पानी की समस्या दूर करेंगे.

 

अपनी जान की बाजी लगाकर, सिपाही अभिषेक पटेल ने बचायी, 400 बच्चों की जान

महागठबंधन तोड़ने वाले जान लें, पूरे हिन्दुस्तान में गठबंधन बनेगा-शरद यादव