चेन्नई, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने राज्य के नये मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी को सलाह दी है कि वह विधानसभा में उन्हें देखकर न मुस्करायें।
स्टालिन की इस सलाह को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला की उस टिप्पणी के संदर्भ में देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने शशिकला ने कहा था कि सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पलानीस्वामी के पूर्ववर्ती पन्नीरसेल्वम उन्हें देखकर मुस्कराये थे और पार्टी से बर्खास्तगी का यही एक कारण भी था। इसकी प्रतिक्रिया में पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि केवल इंसान ही हंस सकते हैं ,जानवर नहीं। उन्होंने कहाकि शशिकला ने द्रमुक पर पन्नीरसेलवम के साथ मिलकर अन्नाद्रमुक में दो फाड़ करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।