तलाक के बाद भी मिलते हैं अरबाज और मलायका

arbaz and malaikaमुंबई, गए साल बॉलीवुड में कई पुराने रिश्तो की तलाक की बाते सामने आयी थी। वही उनमे से एक कपल अरबाज और मलायका अरोड़ा खान का भी था। आपको बता दे दोनों ने तलाक भले ही ले लिया हो लेकिन अरबाज को मलायका की अभी भी चिंता रहती हैं। इतने समय से अरबाज और मलायका ने इस बात को लेकर कोई खास बयान नहीं दिया था लेकिन पिछले दिनों अरबाज ने इस रिश्ते पर खुल कर अपनी बात रखी है और उनकी बातों से तो यही लग रहा है कि दोनों के सम्बन्ध तलाक के बाद भी अच्छे ही हैं।

अरबाज ने कहा की हम दोनों का तलाक आपसी समझौता हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं की तलाक के बाद हम दोनों मिलते नहीं हैं। हम आज भी मिलते हैं क्योंकि हमारा एक बीटा हैं और उसके भविष्य के बारे में हम बाते करते रहते हैं। आखिर अब वो भी समझदार होने लगा हैं। अरबाज ने आगे बताते हुए कहा की वैसे भी मलाइका इतनी मैच्योर हैं कि हर तरह की सिचुएशन को अच्छी तरह से संभाल सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर साफ कर दिया था कि वे अलग हो रहे हैं। हालांकि, उसके बाद भी दोनों कुछ मौकों पर साथ-साथ नजर आये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button