Breaking News

ताइक्वांडो प्रीमियर लीग में दम दिखाएंगी लखनऊ नवाब की टीम

नई दिल्ली, ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन वन के मुकाबलों की शुरूआत शनिवार को नई दिल्ली में होगी जिसमें अपना लखनऊ नवाब की टीम अपना दमखम दिखाने को तैयार है।

यहां एक समारोह में प्रतिभागी टीमों के मेंटर को मानद ब्लैक बेल्ट की डिग्री ब्रिक ब्रेकिंग टेस्ट के साथ दी गई। इसके साथ ही टीमों की जर्सी की लांचिंग भी की गई।इस लीग में 12 टीमें दम दिखाएगी। इन्हीं में से एक टीम यूपी की भी होगी जो लखनऊ नवाब के नाम से इस लीग में खेलने उतरेगी।

इस तेज और रोमांचकारी प्रतियोगिता में हर टीम में पांच शीर्ष खिलाड़ी होंगे और लखनऊ नवाब ने भी टीम में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जगह दी है। आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट यूपी के रहने वाले ऋषभ चौधरी इस टीम में गैर खिलाड़ी कप्तान व सहायक कोच होंगे। इसके अलावा इस टीम में अभिषेक कुमार, टी.वरुण, नितेश सिंह, महेंद्र सिंह परिहार व आकाश भारद्वाज को जगह दी गई है। इसके चलते टीम को संतुलन व मजबूती मिलेगी जो लीग में लखनऊ नवाब का दावा मजबूत बनाएगी।

इस लीग में पहली बार टीम प्रारुप में बाउट होगी जिसमें दो टीमों के मध्य लीग कम नाकआउट आधार पर प्रतिस्पर्धा होगी। वही रोमांच बनाये रखने के लिए इसे 62 किग्रा-68 किग्रा वर्ग तक सीमित रखा गया है। टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान व सहायक कोच बिजनौर के रहने वाले ऋषभ चौधरी हैवीवेट में भारत के शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी है। उन्होंने इसी साल वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

बिजनौर के ही अभिषेक कुमार ने जूनियर एशियन व जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम से खेला है। टीम में शामिल टी.वरुण भी अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी है। भारत की नौंवी रैंकिंग खिलाड़ी टी.वरुण आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट, जूनियर नेशनल के रजत पदक विजेता है। उन्होंने कोरियन एंबेसडर कप में भी गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय टीम की ओर से कोरिया में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले चुके टी.वरुण माउंट एवरेस्ट जी -टू कप और एशियन गेम्स के सलेक्शन ट्रायल में भी हिस्सा ले चुके है।