Breaking News

ताजमहल में 26 जनवरी से रहेगा तीन दिन निःशुल्क प्रवेश

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स ताजमहल में रविवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान पहले दो दिन दोपहर बाद और तीसरे पूरे दिन ताजमहल में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

उर्स के दौरान ताजमहल में शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रें भी जनता के दर्शनार्थ खोली जाएंगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शाहजहां के 370वें उर्स के दौरान 26 और 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद से और 28 जनवरी को पूरे दिन ताजमहल में पर्यटक नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाएगी।