ताजिया हाइटेंशन लाइन से टकराया,दो की मौत

अमरोहा, उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र में शनिवार को मोहर्रम के मौके पर ट्रैक्टर ट्राली में ताजिया के साथ रखे लाउडस्पीकर हाइटेंशन लाइन से टकरा गये जिससे करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 झुलस कर घायल हो गए।

सांसद कुँवर दानिश अली ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और घटनास्थल पर पहुँच कर हादसे की चपेट में आए पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। गंभीर रूप से घायलों को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया एवं सफदरजंग हॉस्पिटल के निदेशक से बात कर सांसद ने घायलों को तत्काल भर्ती करने व बेहतर इलाज के लिये निर्देश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पतेई खालसा के खेतों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से ताजिया के टकरा जाने से उसमें करंट उतरने से चपेट में आए दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जिसमें एक दस वर्षीय बालक भी शामिल है।जबकि 52 लोगों के घायल हो जाने की सूचना है।

जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ताज़िए के ऊपर लगे लाउडस्पीकरों और हाइटेंशन लाइन के बीच मैगनेटिक फील्ड क्रिएट होने की वज़ह से हादसे की वज़ह हो सकती है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की वजह स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि काफी ऊंचाई पर स्थित ताजिया ट्रैक्टर ट्राली में रखकर जंगल के रास्ते से गुजर रहा था कि अचानक ज़ोरदार धमाके के साथ हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त बिजली नहीं आ रही थी फिर यह हादसा किस तरह हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है। ताज़िए में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सत्यपाल सिंह ने दो लोगो की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि घायलों की संख्या 52 बताई है।

Related Articles

Back to top button