तारक मेहता के दर्शकों के लिए बुरी खबर,अब इस कलाकार ने शो को कहा अलविदा
April 3, 2019
मुंबई, छोटे परदे के हिट सीरियल ‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ में दया बेन गडा का रोल निभा कर घर घर मशहूर हुईं दिशा वकानी की इस सीरियल से लगभग छुट्टी हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं आएंगी। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनसे बात करते हुए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, ‘मुझे नई दया बेन की तलाश शुरू करनी पड़ेगी। कोई भी शो से बड़ा नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि दया बेन की बिना शो की फैमिली अधूरी है।
असित ने कहा, ‘इस देश में कई कामकाजी महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं, मैटरनिटी ब्रेक लेती हैं और फिर वापस काम पर आ जाती हैं। आज महिलाएं बच्चे होने के बाद भी काम कर रही हैं। हमने दिशा को ब्रेक दिया, लेकिन हम हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’
असित ने आगे कहा, ‘किसी भी एक्ट्रेस को रिप्लेस करना रातोंरात होने वाला प्रोसेस नहीं है। एक महीने पहले कहानी का ट्रैक एडवांस में तैयार करना पड़ता है। अभी हमने दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन के शुरुआती प्रोसेस को शुरू कर दिया है। हमें अभी नहीं पता भविष्य में क्या होगा, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि शो आगे बढ़ेगा।’