तालाब में दो बच्चियों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा…..
October 28, 2019
गिरिडीह , झारखंड में गिरीडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध गांव में आज तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नावाबांध गांव की रहने वाली कुछ बच्चियां तालाब में स्नान कर रही थी तभी तीन गहरे पानी में चली गयी। इस दुर्घटना में दो बच्चियों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गयी जबकि एक अन्य को तालाब के निकट मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया।
सूत्रों ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। मृतक बच्चियों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।