तालाब में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मृत्यु

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार को तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार जिले में खुटहन क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी त्रिलोकी गुप्ता का पुत्र हिमांशु गुप्ता सुबह घर से नहाने को कहकर निकला था। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। खोजते हुए जब लोग गौसपीर दरगाह के पास स्थित तालाब पर पहुंचे तो उसका शव पानी में उतराता दिखा।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वह तालाब की सीढ़ी पर से तेज छलांग लगाकर पानी में कूदा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे कहीं चोट लगी होगी और तालाब की तलहटी के कचरे में फंसकर बेहोश हो गया होगा। आगामी नवंबर माह में मृतक का विवाह होने वाला था।

Related Articles

Back to top button