Breaking News

तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक हटाए गए

नयी दिल्ली, तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह को पद से हटा दिया गया है।उन पर आरोप है कि उन्होंने सक्षम अदालत द्वारा जारी उचित दस्तावेज के बिना एक कैदी को रिहा कर दिया था। यहां  जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच के बाद दिल्ली मुख्य सचिव विजय कुमार की मंजूरी से सिंह को हटा दिया गया। दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान के अनुसार, ‘‘ केंद्रीय तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह को एक कैदी की बाहरी व्यक्ति से गैर कानूनी मुलाकात कराने और उचित दस्तावेजों के बिना एक कैदी को जेल से रिहा करने का दोषी पाया गया ।’ बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने ‘‘अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सजा देते हुए ’’ सेवा से हटा दिया है।

इससे कुछ ही दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के गोदाम खरीद सुपरवाइजर को भी अनियमितता के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया । उन पर आरोप था कि उन्होंने सरकारी अस्पताल के स्टोर के लिए 46,64,000 रूपये की खरीद में गड़बड़ की थी । बयान के अनुसार, पिछले साल नवंबर में मुख्य सचिव नियुक्त किए गए देव ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।