तिहाड़ जेल में शिवकुमार से सोनिया गांधी ने की मुलाकात, दिया ये ‘संदेश’

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने काले धन को वैध बनाने (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में यहां की तिहाड़ जेल में बंद पार्टी के नेता डी के शिवकुमार से बुधवार को मुलाकात की।

श्रीमती गांधी और उनकी सहयोगी अंबिका सोनी सुबह तिहाड़ जेल पहुंची और श्री शिवकुमार से मुलाकात की।

दिल्ली उच्च न्यायालय श्री शिवकुमार की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनायेगा। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने सितंबर में गिरफ्तार किया था। श्री शिवकुमार के भाई डी के सुरेश भी श्रीमती गांधी और श्रीमती सोनी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान मौजूद थे।

गौरतलब है कि श्री शिवकुमार पर करोड़ों रुपये का लेन-देन संबंधी करों का भुगतान नहीं करने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी बेटी ऐश्वर्या से भी पूछताछ की थी।

Related Articles

Back to top button