लखनऊ , उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी में चल रही घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी तीन अक्टूबर से समाजवादी विकास यात्रा शुरु करने की घोषणा कर दी है।
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव लखनऊ से यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह राज्य के हर जिले में जायेंगे। करीब साढे चार साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों को बतायेंगे और जनता से एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की अपील करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एक विशेष वाहन में सवार होकर यात्रा करेंगे। यात्रा में स्थानीय नेताओं को ही रहने का निर्देश होगा। दूसरे जिले का नेता किसी अन्य जिले में यात्रा का हिस्सा नहीं बनेगा।
2012 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले श्री यादव ने राज्यव्यापी साइकिल यात्रा की थी। साइकिल यात्रा को उन्होंने सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में काफी मददगार बताया था।