तीन तलाक के मसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक 17 को

फर्रूखाबाद ,  तीन तलाक के सम्बन्ध में प्रस्तावित कानून पर विचार करने के लिए आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड की आगामी 17 दिसम्बर को बैठक बुलायी गई है। बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य एवं राज्य के पूर्व मंत्री मौलाना डाॅ0 यासीन अली उस्मानी ने आज यहां बताया कि केन्द्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक पर कानून बनाने का विधेयक ला सकती है।

इसे देखते हुए ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड की आगामी 17 दिसम्बर को दिल्ली में एक आवश्यक बैठक बुलायी गई है। उस्मानी ने बताया कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले ही आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड की ओर से अभियान चलाकर तीन तलाक का दुरूपयोग नहीं करने के सुझाव दिये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे देश में करीब दो प्रतिशत तीन तलाक के मामले होंगे। अयोध्या में राम मंदिर के मसले पर आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सदस्य श्री उस्मानी ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सभी को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button