Breaking News

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

कोल्हापुर,  महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आगामी 23 अक्टूबर को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सीनियर ग्रुप फेंसिंग (समूह तलवारबाजी) चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन गृह राज्य मंत्री एवं जिला संरक्षक मंत्री सतेज पाटिल करेंगे। मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।

कोल्हापुर तलवारबाजी संघ, डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय और शिवाजी विश्वविद्यालय द्वारा शिवाजी विश्वविद्यालय (कोल्हापुर) के जीजौसाहेब हॉल में संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का आयोजन जाएगा।

डी वाई पाटिल एजुकेशन सोसाइटी के विधायक और ट्रस्टी रुतुराज पाटिल ने इस संबंध में एक बयान में कहा कि प्रतियोगिता ईपी, फोइल और डेनवर सहित तीन समूहों में आयोजित की जाएगी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 500 तलवारबाज भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि तलवारबाजी एक ऐसा खेल है, जो दो विरोधियों द्वारा 2 मीटर x 12 मीटर लंबी एक पट्टी पर खेला जाता है। खेल का उद्देश्य अपने प्रतिद्वंद्वी को छूना होता है।