सिलिगुड़ी, भारत की पहली और एकमात्र त्रि-देशीय और अंतरराष्ट्रीय टीएसटी बिस्वा बंगला जेके टायर हिमालयन रैली को यहां भव्य समारोह के बीच रवाना किया गया। पांच दिवसीय इस रैली में देश के सौ शीर्ष ड्राइवर एक दूसरे से होड़ करते दिखेंगे। रैली को देश की एकमात्र सेवारत महिला पुलिस आयुक्त सिलिगुड़ी की चिलिंग एस लेप्चा ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में मोटर स्पोटर्स प्रेमी भी उपस्थित थे। पुलिस बैंड ने भी खूब समां बांधा। 1250 किमी की दूरी तय करने वाली यह रैली मेजबान भारत के अलावा भूटान और नेपाल से होकर गुजरेगी। रैली सिलिगुड़ी से शुरू होकर उसके राजसी पहाड़ों को क्रास करती हुए भूटान के बॉर्डर पर पहुंचेगी। पहले चरण में यह रैली 337 किलोमीटर का सफर तय कर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचेगी। उसके बाद यह जांबाज ड्राइवर अपने अगले सफर के लिए निकल पड़ेंगे।