कोटा, राजस्थान के कोटा में आयोजित राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में नगर निगम कोटा दक्षिण से आज पांचवे दिन फुटबॉल में रोचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें तीन पीढ़ियां एक साथ मैच खेलते हुए नजर आई।
फुटबॉल के मैच रैफरी मोहम्मद आसिफ ने बताया की मोहनलाल सैनी व जीवन सैनी दोनों सगे भाई पूर्व में नेशनल खिलाड़ी रहे हैं, उनके पुत्र कुणाल सैनी भी साथ में मैच खेल रहे थे।यह देखकर खिलाड़ियों व दर्शको में काफी उत्साह नजर आया।
कलस्टर 603 टीम ने टेनिस बॉल क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता, कलस्टर 602 पुरुष कबड्डी वर्ग प्रथम स्थान के साथ विजेता रही तथा कलस्टर 604 भी गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान पर रही। श्रीनाथपुरम स्टेडियम में खेले गए एथलेटिक्स 100 मीटर पुरुष वर्ग में अजय कुमार,अंकित सिंह, पृथ्वीराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,महिला वर्ग में निशा गुर्जर, अविशा ,मोना कुमारी ने गोल्ड मेडल जीतकर बेटियों का मान बढ़ाया। 200 मीटर पुरुष वर्ग में मो.इसरान,गणेश सिंह,मो उमर अंसारी महिला वर्ग में माही गुप्ता,मनीषा सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर मे प्रांजय खींची,यश तिवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।