तीन वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का मामला उजागर

अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में एक तीन वर्षीय बालिका से एक किशोर द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज पीड़िता के परिजनों ने भिवाडी के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया है कि भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में उसके पड़ोसी के नाबालिग पु्त्र ने 19 नवम्बर को उसकी तीन वर्षीय बच्ची को अपने घर बुला लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। उसी दौरान बच्ची के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी माँ मौके पर पहुंच गई तब आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक राममूर्ती जोशी ने बताया कि पुलिस ने 376 और 5/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी गयी है। फिलहाल पीड़िता का मेडीकल करवाया है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button