तीन वर्षों में 500 से अधिक खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 13 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने विगत 3 वर्षों में 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई है।
मुख्यमंत्री योगी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया और राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025, यूथ पार्लियामेंट-2025 के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया। उन्होंने इस अवसर पर सांसद-विधायक खेल स्पर्धा एवं विकासखंड स्तर पर संचालित युवा संवर्धन केंद्रों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल, व्यक्ति को स्वस्थ रखने का एक माध्यम है। हमने विगत 3 वर्षों में 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई है। खेल अब केवल एक औपचारिक गतिविधि नहीं है, अपितु यह जीवन की आवश्यकता एवं स्वावलंबन का आधार भी है।
उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं में आठ खेल विधाओं को हमने शामिल किया है। हमारे युवाओं को प्रतिस्पर्धा का जब उचित अवसर प्राप्त होता है तो वे अपनी प्रतिभा की छाप राष्ट्रीय स्तर पर छोड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत’ के निर्माण के लिए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।