देहरादून, उत्तराखं के देहरादून जनपद में सुबह से ही रविवार काला दिन साबित हुआ जब तीन स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक मिजोरम के हैं, जबकि गुजरात का एक युवक गम्भीर घायल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना वसंत विहार अंतर्गत, बल्लीवाला फ्लाईओवर पर सुबह 6:15 बजे बिना नम्बर की एक टीवीएस अपाचे से दो युवक जा रहे थे। तेज गति होने के कारण फ्लाईओवर के रेलिंग से टकरा गए जिन्हें गंभीर चोट आई। घायलों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। जहां मोटर साइकिल सवार विजय सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी, लेन न० 02 धर्मपुर डांडा, उम्र 26 वर्ष को मृत घोषित किया गया। उसके साथ सवार समीर पुत्र कीरत, मूल पता गुजरात उम्र 25 वर्ष, को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एम्स अस्पताल रेफर किया गया।
दूसरी दुर्घटना कोतवाली पटेलनगर अन्तर्गत, जीएमएस रोड शनि मंदिर के पास आज सुबह 6:05 बजे हुई। जिसमें एक बाईक चालक गौतम द्वारा सड़क पार करने वाले एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मारी गयी। बाइक में एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था।उक्त घटना में पैदल जा रहे रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर, निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, बिहार, 65 वर्ष, बाइक चालक गौतम पुत्र सिद्दोदन चकमा, निवासी कमला नगर 2, मिजोरम, आयु 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र है। जबकि बाइक पर पीछे बैठे नियोन चकमा पुत्र नामालूम, निवासी कमला नगर थाना चौंगटे, मिजोरम उम्र 20 वर्ष, जो हिमगिरी कालिज, सेलाकुई देहरादून का छात्र है, ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
तीसरी घटना थाना त्यूणी अन्तर्गत हुई। जिसमें ग्राम अणु से करीब एक किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड खड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन यूके-07सीडी-0843 सड़क से नीचे पहाडी में गिर गई। जिससे उसमें सवार किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष और पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष की मौत हुई है। यह वाहन टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी।