लखनऊ , उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल मध्य उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किये गये हैं।
इस चरण में राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव का इम्तिहान माना जा रहा है क्योंकि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक जिले इटावा और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल मतदान होगा।
तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है। इसमें उत्तर प्रदेश की उद्योग नगरी कानपुर में भी मतदान होगा। राजनीतिक दलों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिये कोई कसर नही छोडी। इटावा जिलें के जसवंतनगर सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव चुनाव लड रहे है ।
इस चरण में 821 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 14 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 31 प्रतिशत करोडपति हैं। इटावा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी तथा बाराबंकी जिलें के हैदरगढ सीट से सबसे कम तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें 2़ 41 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1़ 31 करोड पुरूष तथा 1़ 10 करोड महिला तथा 1ए026 थर्ड जेन्डर शामिल हैं। मतदान के लिये 25ए603 पोलिंग बूथ बनायें गये हैं। जिन जिलों में मतदान होना है उसमें फर्रूखाबादए हरदोईए कन्नौजए मैनपुरीए इटावाए औरैयाए कानपुर देहातए कानपुर शहरए उन्नावए लखनऊए बाराबंकी और सीतापुर जिले शामिल हैं।
तीसरे चरण का चुनाव सपा के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्ष 2012 के चुनाव में सपा ने 69 में से 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बसपा के खाते में छहए भाजपा को पांच और कांग्रेस को मात्र दो सीटें जीतकर संतोष करना पडा। एक सीट निर्दलीय के खाते में गयी थी।
चुनाव में कानून व्यवस्था और विकास मुख्य मुद्दा बना हुआ है। कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध और बहुजन समाज पार्टी ;बसपाद्ध जोरदार ढंग से उठाकर समाजवादी पार्टी;सपाद्ध को कठघरे में खडा करने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक दल स्थानीय मुद्दे भी उठाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाया है।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये केन्द्रीय बलों के दो लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी टी व्यंकटेश ने आज यहां बताया कि मतदान के लिये सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं। सभी मतदानकर्मी अपने अपने क्षेत्रों में पोलिंग बूथ पर पहुच रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे लगाये जा रहे हैं।
प्रदेश के पांच जिलों इटावाए औरैयाए बाराबंकीए मैनपुरी और कन्नौज की 19 सीटों पर सपा नहीं चाहेगी कि कोई अन्य दल अपना खाता खोल पाये। ये क्षेत्र सपा के गढ माने जाते हैंए लेकिन मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव द्वारा पार्टी के प्रति विशेष रूचि नहीं दिखाने की वजह से इन सीटों पर जीत हासिल करना सपा के लिये बडी चुनौती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा के गढ कन्नौज में परसों तथा हरदोईए बाराबंकी में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके है । इसके अलावा अन्य कई केन्द्रीय नेता उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हैं और लगातार सभायें कर रहे हैं। गृह मंत्री और लखनऊ सीट से सांसद राजनाथ सिंह छह चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।
बसपा अध्यक्ष मायावतीए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश लगातार जनसभायें की। इस चरण में भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के पक्ष में जसवंतनगर क्षेत्र तथा छोटी बहू अपर्णा यादव के लिये लखनऊ कैंट क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया ।
इस चरण में 821 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 14 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 31 प्रतिशत करोडपति हैं। इटावा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी तथा बाराबंकी जिलें के हैदरगढ सीट से सबसे कम तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सबसे अधिक वीवीआईपी सीटों पर तीसरे चरण में कल मतदान होगा । इसमें से नौ सीटें लखनऊ में हैं जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दो नजदीकी रिश्तेदार चुनाव लड रहे हैं। सबसे अधिक चर्चित जसवंतनगर विधानसभा सीट है जहां से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव पांचवीं बार विधानसभा में पहुंचने के लिय चुनाव मैदान में हैं।
इसी तरहलखनऊ कैंट सीट से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव चुनाव लड रही हैं जबकि उनके चचेरे भाई अनुराग यादव सरोजनीनगर सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अनुराग यादव का मुख्य मुकाबला सुश्री मायावती को अपशब्द कहने के आरोपी तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी स्वाति सिंह से है। कैंट विधानसभा से अपर्णा यादव को भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से कडी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
बाराबंकी जिलें के जैदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके अलावा इटावाए कन्नौजए कानपुरए बाराबंकी और हरदोई जिलों की कई सीटों से पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता चुनाव मैदान में हैं।
तीसरे चरण में कायमगंज;सुद्धए अमृतपुरए फर्रुखाबादए भोजपुरए सवायजपुरए शाहाबादए हरदोईए गोपामऊ;सुद्धए सांडी;सुद्धए बिलग्राम मल्लावांए बालामऊ;सुद्धए संडीलाए छिबरामऊए तिर्वाए कन्नौज;सुद्धए मैनपुरीए भोगावंए किसनी;सुद्धए करहलए जसवन्तनगरए इटावाए भरथना;सुद्धए बिधूनाए दिबियापुरए औरैया;सुद्धए रसूलाबाद;सुद्धए अकबरपुर रनियाए सिकन्दराए भोगनीपुरए बिल्हौर;सुद्धए बिठूरए कल्यानपुरए गोबिन्दनगरए सीसामऊए आर्यनगरए किदवईनगरए कानपुर कैंटए महाराजपुरए घाटमपुर;सुद्धए बांगरमऊए सफीपुर;सुद्धए मोहान;सुद्धए उन्नावए भगवन्तनगरए पुरवाए मलिहाबाद;सुद्धए बख्शी का तालाबए सरोजिनी नगरए लखनऊ पश्चिमीए लखनऊ उत्तरीए लखनऊ पूर्वए लखनऊ मध्यए लखनऊ कैंटए मोहनलालगंज;सुद्धए कुर्सीए रामनगरए बाराबंकीए जैदपुर;सुद्धए दरियाबादए रुदौलीए महोलीए सीतापुरए हरगांव ;सुद्धए लहरपुरए बिसवांए सेवताए महमूदाबादए सिधौली;सुद्ध और मिश्रिख;सुद्ध क्षेत्रों में कल मतदान होगा।