पेरिस, इस साल आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में दिमित्रोव ने स्पेन के खिलाड़ी टोमी रोब्रेडो को मात दी। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में तेरहवीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने रोब्रेडो को एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4, 7-5 से हराया।
दिमित्रोव ने कहा, कई सकारात्मक चीजें हुईं हैं। मेरा अब भी मानना है कि मैं कुछ चीजें बेहतर तरीके से कर सकता हूं। हम सब जानते हैं कि रोब्रेडो अच्छी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। मैं अपने खेल से खुश हूं और आगामी मैचों की ओर ध्यान दे रहा हूं। फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में दिमित्रोव का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा से होगा। बुस्टा ने दूसरे दौर में जापान के तारो डेनियल को 7-5, 6-4, 4-6, 6-0 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।