तुर्की दुनिया के सभी देशों के मैत्री संबंध विकसित करना चाहता है…
June 16, 2019
मास्को, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि तुर्की विश्व के सभी क्षेत्रों के साथ अच्छे मैत्री संबंध विकसित करना चाहता है।
एशिया में सहभागिता और विश्वास-निर्माण के उपाय (सीआईसीए) की दुशांबे में आयाेजित पांचवें शिखर सम्मेलन में श्री एर्दोगन ने कहा कि हमने एक देश के साथ जो संबंध स्थापित किये है वे दूसरे या तीसरे देश के खिलाफ नहीं है। हम पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण सभी क्षेत्रों में संबंध विकसित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए सीरिया संघर्ष का समाधान करना महत्वपूर्ण होगा और इसके लिए एकतरफा दृष्टिकोण अपनाये जाने की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि एकतरफा दृष्टिकोण आज विश्व में शांति और स्थिरता के समाधान तक नहीं पहुंचा जा सकता है। मैंने देखा है कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य देशों के नेताओं ने खुद इस तरह के दृष्टिकोण को लेकर दृढ़ता व्यक्त की है।”
इस दौरान उन्होंने रूस और चीन के साथ संबंधों की प्रशंसा की।