तुसाद संग्रहालय ने फूड फेस्टिवल में बीबर की मोम प्रतिमा का अनावरण किया

 

नई दिल्ली,  मैडम तुसाद संग्रहालय ने द ग्रब फूड फेस्टिवल में अमेरिकी गायक जस्टिन बीबर की मोम प्रतिमा का अनावरण किया। एक तरफ रितिक रोशन की मोम की प्रतिमा दूसरी तरफ जेनिफर लोपेज की मूर्ति के बीच युवा गायक की मोम प्रतिमा तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल में नजर आएगी।

देश में बीबर के प्रशंसकों के बारे में बात करते हुए मर्लिन इंटरटेनमेंट इंडिया के महाप्रबंधक अंशुल जैन ने कहा कि यह मूर्ति उन लोगों की है जिसे सीधे प्रशंसकों के बीच अनावरण किया जाएगा। शो में आशा भोसले, मधुबाला, कपिल देव जैसी अन्य शख्सियतों की मूर्तियों के साथ एक दिसंबर को मोम संग्रहालय को लोगों के लिए खोला जाएगा। फूड फेस्टिवल के छठे संस्करण का आयोजन यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button