नोएडा , उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर के लोग गांव में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत में आ गए। तेंदुए ने गांव के एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गौतम नगर जिला अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में आज सुबह घने कोहरे के बाद एक तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली।
गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इस बात की जानकारी दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने तेंदुए की फोटो दिखाई। यह फोटो लोगों ने अपने मोबाइल पर खींची थी। लोगों ने बताया कि तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति भी जख्मी हुआ है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार किया है।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकडऩे के लिए तलाश अभियान शुरू किया और दिल्ली और मेरठ से भी विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई। करीब पाँच घंटे की मेहनत के के बाद वन विभाग की विशेषज्ञों को तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली। गौरतलब है कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत तेंदुआ का शिकार करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है।