नई दिल्ली, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक टीवी चैनल को कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘एंटी नेशनल’ करार दिया था। तब से तेजस्वी यादव ने उस टीवी के पत्रकारों से बात करना बंद कर दिया था। लेकिन आखिर उस टीवी चैनल ने तेजस्वी यादव का इंटरव्यू करने की ख्वाहिश एक फ्लाइट के दौरान पूरी की.
अरनब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी ने लाख मना करने के बावजूद तेजस्वी यादव का इंटरव्यू फ्लाइट के दौरान किया. रिपब्लिक टीवी की पत्रकार दीप्ति सचदेव ने एक फ्लाइट के दौरान तेजस्वी यादव को इंटरव्यू के लिए बात करने की कोशिश की. दीप्ति ने तेजस्वी यादव से पूछा कि ‘क्या वह उनसे बात कर सकती है, नीतीश जी के साथ बैठक में क्या हुआ?’ इस पर तेजस्वी यादव ने साफ जवाब दिया कि ‘यह बात करने की सही जगह नहीं है.’
इस पर दीप्ति ने शिकायत भरे लहजे मे कहा कि हमें आपसे बात करने का मौका ही नहीं मिलता क्योंकि आप हमसे बात ही नहीं करते. जिस पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बात करेंगे, समय आने पर, यहां जो लोग हैं, उन्हें खाना भी खाना है, उन्हें डिस्टर्ब नहीं करते हैं।’
फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस ने भी रिपब्लिक टीवी की पत्रकार दीप्ति सचदेव को इंटरव्यू के लिये मना किया, लेकिन रिपब्लिक टीवी किसी भी हालत मे यह मौका छोड़ना नही चाहता था.एयर होस्टेस की परवाह न करते हुये दीप्ति ने सवाल पूछने जारी रखे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन एक था, एक है और एक रहेगा. महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. नीतीश जी हमारे मुख्यमंत्री हैं और मैं उनका डिप्टी सीएम हूं. हमें बहुत काम करना है, लोगों के भरोसे पर खरा उतरना है. हम विकास पर फोकस कर रहे हैं.तेजस्वी यादव ने कहा कि हम एक बड़ी रैली आयोजित कर रहे हैं जिसमें विपक्ष के बड़े-बड़े नेता आएंगे.