कटिहार , बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने चार वर्षों के दौरान चार बार सरकार बनाई है।
तेजस्वी यादव ने कटिहार से अपने न्याय यात्रा की शुरुआत करते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिले जनादेश का उनके मुंह बोले ‘चाचा नीतीश कुमार ने अपमान किया है जिसके लिए राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे चुनाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल के दौरान बिहार के भागलपुर में सृजन घोटालाए पटना में शौचालय घोटाला ए कटिहार में राज्य खाद्य निगम का अनाज घोटाला समेत कई घोटाले हुएए इसके बावजूद राज्य के मुखिया मौन धारण किये हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार की राजनीतिक हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के साथ विश्वासघात कर उनका दिल तोड़ दिया है और इसके लिए उन्हें चुनाव में जनता सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति की तो अभी शुरुआत हुयी है और वह 50 वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा आरक्षण समाप्त करने की साजिश में लगी हैंए जिसे उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल कभी सफल होने नहीं देगी। उनकी पार्टी तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण की मांग करती है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय किया जाना चाहिए।