तेजस्वी यादव पार्टी को मजबूत करने मे जुटे, कार्यकर्ताओं को बताया संगठन बढ़ाने का फार्मूला
January 29, 2018
पटना , बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से नेताओं को फार्मूला बताकर बड़ा लक्ष्य दिया है। तेजस्वी यादव पार्टी को मजबूत करने के लिये अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पंचायत से बूथ स्तर तक संगठन को और धारदार बनाने की जरुरत है। पार्टी के कार्यकर्ता गांव, टोला और पंचायत स्तर तक राजद का कार्यालय खोलें जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी होने पर उसका समाधान कर सकें। राजद का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और बिना उनके पार्टी का जनाधार मजबूत नहीं हो सकता।
राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को बूथ स्तर तक ले जाने की जरुरत है। इसके लिए पार्टी के कम से कम 15 सक्रिय सदस्यों का होना जरुरी है जो प्रत्येक बूथ पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता बूथ स्तर की जिम्मेवारी संभालते हैं उनका मोबाइल नम्बर के साथ ही आवासीय पता प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध कराये जायें।