तेजाब 2 में एक दो तीन पर डांस करेंगे अनिल-माधुरी

21fir22-3_650_092114105141मुंबई , बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ तेजाब के सुपरहिट गाने एक दो तीन पर डांस करते नजर आ सकते हैं । बॉलीवुड फिल्म मेकर एन चंद्रा 1988 में प्रदर्शित हुई फिल्म तेजाब का सीक्वल बना रहे हैं। तेजाब में अनिल और माधुरी ने काम किया था। फिल्म में माधुरी पर सुपरहिट गाना एक दो तीन फिल्माया गया था। एन चंद्रा तेजाब के सीक्वल को नए कलाकारों के साथ बना रहे हैं। एक दो तीन गाने पर परफार्म करने के लिये अनिल-माधुरी ने स्वीकृति दे दी थी लेकिन अब तक गाने को शूट करने का समय नहीं दिया। इस बीच तेजाब 2 कई उलझनों में फंसती चली गई। मूल फिल्म तेजाब के संगीत अधिकार टी-सीरीज के पास हैं। गाने के अधिकार खरीदने को लेकर टी-सीरीज और चंद्रा के बीच बातचीत चल रही है।

Related Articles

Back to top button