तेजी से हो रहा है पलायन, गांवों का देश भारत, हो जायेगा शहरों का देश
July 27, 2016
नई दिल्ली, गांवों का देश कहा जाने वाला भारत आने वाले कुछ दशकों में शहरों का देश हो सकता है। सरकार के मुताबिक देश में शहरीकरण की दर बेहद ज्यादा है। 2050 तक देश की 60 फीसद आबादी शहरों में रहने लगेगी। शहरी विकास मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा को देश के शहरीकरण की स्थिति से अवगत कराया। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा, 2011 की जनगणना के अनुसार देश की 31 फीसद जनता शहरों में रहती है। आने वाले दशकों में ज्यादा से ज्यादा लोग शहरों की ओर पलायन करेंगे। 2050 तक यह संख्या 60 फीसद तक पहुंचने का अनुमान है। मंत्री ने बताया कि कायाकल्प एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत सरकार पहले बड़े शहरों को सक्षम बनाएगी। दूसरे चरण में छोटे शहरों को मजबूत किया जाएगा। इस मिशन में जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन जैसी ढांचागत सुविधाओं को सुधारा जाएगा। पार्को व हरित क्षेत्रों को भी बढ़ाया जाएगा। इसमें विश्व बैंक या अन्य वैश्विक वित्तीय संस्थानों से मदद नहीं ली जाएगी। मिशन की फंडिंग केंद्र व राज्य सरकारें और अन्य शहरी स्थानीय निकाय करेंगे।