तेज गेंदबाज अवेश खान भारत ए टीम में शामिल

नयी दिल्ली, तेज गेंदबाज अवेश खान को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि अवेश का नाम कल घोषित टीम में भूलवश छूट गया था और वह इस मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं। यह मैच 13 फरवरी से मैसूरु में खेला जाएगा।

15 सदस्यीय भारत ए टीम इस प्रकार हैरू लोकेश राहुल ;कप्तानद्धए अभिमन्यु ईश्वरनए प्रियांक पांचालए अंकित बावनेए करुण नायरए रिकी भुईए सिद्धेश लाडए केएस भरत ;विकेटकीपरद्धए शाहबाज़ नदीमए जलज सक्सेनाए मयंक मारकंडेए शार्दुल ठाकुरए नवदीप सैनीए वरुण आरोन और अवेश खान।

Related Articles

Back to top button