वेलिंगटन, न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के कई हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्माडेक द्वीप में पिछले कुछ घंटों के दौरान कई बार भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए जिनमें से एक की तीव्रता 8.1 मापी गयी। समाचार पत्र न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक लोगों को तटीय इलाके खाली करने के लिए कहा गया है।
अमेरिका की सुनामी चेतावनी प्रणाली ने तटीय क्षेत्रों में तीन से 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई है।