
पुलिस उपअधीक्षक हिरालाल सैनी ने बताया कि चंदवाजी बस स्टेशन के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ओमेंद्र सिंह (21) निवासी महेन्द्र्ग्रढ हरियाणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पंकज (23) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया।
मृतक दोनों छात्र जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।