तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने मचाई तबाही

ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गुरूवार शाम आंधी पानी के साथ हुयी ओलावृष्टि ने जम कर कहर बरपाया। तेज रफ्तार आंधी से कई पेड़ और कच्चे मकान जमीदोज हो गये।

तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से कई दुकानदारों के लकड़ी के खोखे पूरी तरह तहस नहस हो गये। कई विशाल काय पेड़ जमीन चूम गये जबकि दर्जनो कच्चे मकान जमीदोंज हो गये। करोड़ो रूपये की लागत से बने वोट क्लब एवं मुक्तिधाम पर टीन सेटए सौलर पैनल समेत स्टेचू आदि पूरी तह उखड गये।

मुक्ति धाम के समीप एक वर्ष पूर्व ही बनाए गए सोलर घर के सभी पैनल उखड गए तथा टीन टप्पर हवा में उड़ गए। इसके अलावा बिजली के खंबे आदि गिर गए जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह वाधित हो गई। तेज हवाआें का वेग इतना ज्यादा था कि सडक़ों पर चल रहे चार पहिया वाहन सवारों की गाडिय़ा भी लहराने लगी तथा मुख्य मार्ग की सडक़ किनारे के दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ।

Related Articles

Back to top button