तेरे नाम के सीक्वल का निर्देशन करना चाहते थे सतीश कौशिक : सलमान खान

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बताया कि सतीश कौशिक ने निधन से पहले उनसे ‘तेरे नाम’ के सीक्वल को लेकर चर्चा की थी।

सतीश कौशिक का हाल ही में निधन हो गया था। सतीश कौशिक ने सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्म तेरे नाम निर्देशित की थी। सलमान ने बताया कि सतीश ने निधन से पहले उनसे ‘तेरे नाम’ के सीक्वल को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि ‘वह फिल्म ‘तेरे नाम’ के सीक्वल के लिए स्क्रिप्ट लिखेंगे और उसका निर्देशन भी करेंगे। लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं। जिसका मुझे बेहद अफसोस है।’

सलमान ने बताया कि सतीश कौशिक ने उनसे ‘तेरे नाम’ के सीक्वल लिए एक प्लॉट पर चर्चा की थी और 20 साल बाद कहानी में क्या हुआ होगा? सतीश कौशिक ने सलमान से वादा किया था कि वह जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। सलमान ने कहा कि वह फ्यूचर में कभी आगे ‘तेरे नाम’ के सीक्वल को बनाने पर जरूर सोचेंगे।

Related Articles

Back to top button