तेलंगाना में सीट बंटवारे को लेकर भाकपा नाराज

हैदराबाद, तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा को तीन सीट दिए जाने के कांग्रेस की एकतरफा ‘‘घोषणा’’ पर वामदल ने असंतोष प्रकट किया है।

पार्टी की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि भाकपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में गुरुवार को कांग्रेस द्वारा की गयी एकतरफा घोषणा पर असंतोष प्रकट किया गया। विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के महागठबंधन में भागीदार भाकपा ने तीन सीट दिए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे पार्टी के प्रति नाइंसाफी कहा।

भाकपा के प्रदेश सचिव सी वेंकट रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने कम से कम पांच सीटों के लिए कहा था। केवल तीन सीट देना नाइंसाफी है। वेंकट रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के जना रेड्डी को अपनी शिकायत के बारे में बताया है, जिस पर उन्होंने पार्टी आलाकमान के समक्ष मामले को रखने का वादा किया है।

Related Articles

Back to top button