तेलुगु फिल्म ‘जय लव कुश’ में खलनायक बनेंगे रोनित रॉय

चेन्नई, उड़ान और अग्ली जैसी फिल्मों से चर्चित रोनित रॉय मारधाड़ से भरपूर जूनियर एनटीआर अभिनीत तेलुगू फिल्म जय लव कुश में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। सूत्र ने यह जानकारी दी। यह उनकी पहली तेलुगू फिल्म है। फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने कहा, रोनित खलनायक की भूमिका में हैं। उन्होंने पहले ही शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म की टीम वर्तमान में हैदराबाद में मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग कर रही है। सूत्र ने बताया कि इस भूमिका के लिए पहले कन्नड़ अभिनेता दुनिया विजय पर विचार किया गया था।

उन्होंने कहा, फिल्म के विषय की वजह से टीम को लगा कि रोनित बेहतर हैं। वे उनके काम से प्रभावित थे और बेहतर विकल्प चुनने के लिए खुश हैं। बॉबी द्वारा निर्देशित फिल्म में जूनियर एनटीआर तीन भूमिकाओं में हैं। अपनी सभी भूमिकाओं में रोनित कृत्रिम दिखेंगे और इस लुक की देखरेख हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट वेंस हार्टवेल करेंगे। वह द लोर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रिलॉजी और शटर आइलैंड जैसी फिल्मों में अपने काम को लेकर मशहूर हैं। फिल्म में राशी खन्ना और निवेथा थॉमस जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। कल्याणराम द्वारा निर्देशित फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

Related Articles

Back to top button